Monday, July 14, 2025

कर्ज़ के दलदल में डुबो रही धामी सरकार: ह्रदयेश

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी।  उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होने के बाद आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमलावर हुए विधायक सुमित हृदयेश, बजट को बताया युवा विरोधी ।

सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों के साथ पक्षपात पूर्ण बर्ताव किया गया, स्पीकर का रवैया देखकर मानो ऐसा लगा कि वह सिर्फ सरकार का माउथपीस बनकर रह गई है विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों के विरुद्ध विपक्ष के विधायकों को निलंबित किया।विपक्ष के विधायकों की मांग है कि प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है।

बजट को खामियों भरा बताते हुए उन्होंने कहा सरकार ने 70 हजार करोड़ का बजट पेश किया जिसमें विकास के लिए केवल 10.5 प्रतिशत ही रखा गया है, कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के विकास के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा के बजट सत्र को सरकार ने मोदी मय कर दिया मुख्यमंत्री खुद प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते रहे, इसके अलावा इस समय प्रदेश के अंदर हर काम के लिए गब्बर सिंह टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार ने सुनियोजित साजिश के तहत बजट सत्र को अल्पअवधि में ही खत्म कर दिया , सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश के विकास के लिए गंभीर नहीं है आय के स्रोतों की कमी के चलते राजस्व इनकम का ग्राफ शून्य के स्तर पर पहुच चुका है । सालाना बजट में युवाओं को लेकर की गई घोषणाओं पर जब विधायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा उत्तराखंड प्रदेश को लगातार कर्ज़ के दलदल में डुबो रही है धामी सरकार ने सरकारी ख़ज़ाने का मुंह सरकार में बैठे भृष्टाचारियों में बन्दर बांट के लिये खोला है ना की युवाओं के लिये।

Read more

Local News

Translate »