भोंपूराम खबरी। कपकोट तहसील अंतर्गत खड़लेख से भनार की तरफ जा रहा एक वाहन ढाई सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई है। शव को पुलिस ने खाई से बाहर निकाल लिया है। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। बीती रात लगभग दस बजे बोलेरो वाहन संख्या यूके 02 टीए 0891 जुबरा तोक के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवारियों नहीं थी। चालक भनार गांव निवासी दिनेश सिंह 26 वर्ष पुत्र बलवंत सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तहसील प्रशासन ने शव को खाई से बाहर निकाला। उसका पंचनामा कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि तहसीलदार घटना की जांच कर रहे हैं ।