Saturday, April 26, 2025

एसटीएफ ने 26 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से उप्र से लाई गई 26 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक तस्कर के स्मैक खरीदकर हरिद्वार जिले में आने की सूचना मिली। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को मंगलौर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए वहां कार से गिरफ्तार किया। आरोपी से तलाशी में 257 ग्राम स्मैक मिली।

इस आधार पर उसके खिलाफ मंगलौर कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया। पूछताछ में आरोपी से पता लगा कि रामपुर के एक डीलर से उसने यह स्मैक खरीदी थी। उसकी तलाश भी एएनटीएफ टीम ने शुरू कर दी है। आरोपी को साल 2022 में भी एसटीएफ ने 95 ग्राम स्मैक के साथ श्यामपुर थाना क्षेत्र से दबोचा था।

Read more

Local News

Translate »