Monday, July 14, 2025

एसटीएफ ने लाखों की स्मैक के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स – फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा नशा तस्करों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में कल शाम रुद्रपुर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड झा इंटर कॉलेज के पास से 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर जीशान अहमद उम्र 28 वर्ष पुत्र रियाज अहमद ग्राम निवासी जूठीयां, थाना शहज़ाद नगर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह रामपुर, बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ क्षेत्रों को सप्लाई करता हैं। इससे पूर्व वह उत्तराखंड में करीब 20 बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है, बरामदा स्मैक अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 7 लाख रुपए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ द्वारा एक नशा तस्कर से बड़ी भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा आगे बताया गया कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हो रही ड्रग तस्करी में संलिप्त तस्करों पर एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में थाना रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर में गिरफ्तार किए गए तस्कर पर पिछले 1 माह से हमारी एसटीएफ कुमाऊं की टीम काम कर रही थी, जिसमे कल सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त ड्रग्स का बड़ा सौदागर था जो कि कई वर्षों से पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था, जिसकी कल गिरफ्तारी हुई है। इसमें हमारी एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कराया गया है। साथ ही अब आगे इस बात की जानकारी की जा रही है कि इस तस्कर को ये ड्रग्स की सप्लाई कहाँ से आती है और किसे दी जाती थी। इस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान की विशेष भूमिका रही।

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ से संपर्क हेतुः 0135 – 2656202, 9412029536 है। एसटीएफ टीम में उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी गुरवंत सिंह व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरविंदर कुमार, आरक्षी महेंद्र सिंह शामिल रहे।

 

Read more

Local News

Translate »