भोंपूराम खबरी।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बगवाड़ा रुद्रपुर पर स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। मतदान के बाद ईवीएम को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रखा जाएगा। वहीं यहां पर ही बनाए गए मतगणना केंद्र पर गिनती होगी।
इसको लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने बगवाड़ा मंडी पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। मौके पर एसएसपी ने बगवाड़ा में सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदान की समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करेगी। इसकी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी निगरानी में रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में अनधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम को सील किया जाएगा। ईवीएम स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रखे जायेंगे। सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी होगी। फोर्स की शिफ्टवार डयूटी लगाई जाएगी ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।