भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी चार पुलिस उपाधीक्षक को तैनात दे दी है। सितारगंज में लंबे समय से में ओमप्रकाश को वहां से हटाकर सीओ पंतनगर बनाया गया है, जबकि बहादुर सिंह चौहान को सितारगंज, विमला रावत को खटीमा,अन्न राम आर्य को बाजपुर का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है।