Monday, April 28, 2025

एसएसपी दफ्तर में पिस्टल लगा कर पहुंचे भाजपा नेता, कप्तान ने लिखवाया माफीनामा

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  शहर में पिस्टल आजकल खिलौना साबित हो रही है। कहीं कोई सरेराह किसी पर पिस्टल तान देता है तो कोई सरकारी दफ्तर में पिस्टल लगाए घूमते दिखता है। काफी समय से पिस्टल लगाना व वाहन में पुलिस साइरन लगाकर तानाशाही दिखाना चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसपर पुलिस भी कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है।

वहीं आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में भाजपा नेता किरन विर्क किसी कार्य के चलते पिस्टल लगाकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे थे। जब एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने देखा कि भाजपा नेता किरन विर्क ने पिस्टल लगा रही है, तो उन्होंने तुरंत भाजपा नेता किरन विर्क को हिदायत दी और दफ्तर में बैठा लिया। जिसके बाद उनसे माफीनामा भी लिखवाये जाने की बात भी सामने आ रही है।

Read more

Local News

Translate »