

भोंपूराम खबरी। एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने 5 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने किशन देव रानी को चौकी प्रभारी कोतवाली विकासनगर से हटाकर चौकी प्रभारी हर्रावाला बनाया है। जबकि विवेक भंडारी को हर्रावाला से चौकी प्रभारी कोतवाली विकासनगर की जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं संदीप पवार को चौकी प्रभारी जा जरा थाना प्रेम नगर से SIS शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है तो वहीं दीपक मैथानी को चौकी प्रभारी पंडित वाणी से हटाकर चौकी प्रभारी झाझरा बनाया गया है। जबकि दीपक गैरोला को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी पण्डितवाड़ी बनाया गया है।