
भोंपूराम खबरी। एसएसपी डॉक्टर मंजुनाथ टीसी द्वारा जब से जनपद का पदभार ग्रहण किया गया है तभी से लगातार पुलिस कर्मियों के हित में कई फैसले लिए गए हैं। इसी क्रम में एसएसपी द्वारा पुलिस कर्मियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। एसएसपी के संज्ञान में यह बात आई की पुलिस कर्मियों को अपनी समस्याओं का निस्तारण हेतु पुलिस कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिससे उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। एसएसपी द्वारा उक्त का संज्ञान लेकर कर्मचारी गणों की समस्याओं का निराकरण हेतु व्हाट्सएप नम्बर 7830080555 जारी किया गया है जिसमें सभी पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं को अपने व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं तथा यह भी बताया कि मेरे द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में समय 13.00 से 14.00 बजे पुलिस कर्मियों की समस्याओं को वीडियो कॉल के माध्यम से सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। इस संबंध में समस्त थानाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन हेतु आदेश की प्रति भेजी जा रही है।
