भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। सिडकुल के पास कार ने सड़क पार कर रहे साईकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साईकिल सवार की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार एलआईयू इंसपेक्टर की बताई जा रही है। शनिवार सुबह कार संख्या यूके 07बीएच 6582 हल्द्वानी की ओर जा रही थी तभी सिडकुल चौराहे के पास साइकिल सवार श्रमिक खेड़ा निवासी महेश प्रसाद रोड क्रॉस कर रहा था। तभी वह कार की चपेट में आ गया। कार की टक्कर से साईकिल सवार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में टैªफिक पुलिस का सिपाही एवं अन्य लोग मजदूर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार एलआईयू इंसपेक्टर की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे थे।