Saturday, April 26, 2025

एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी की टीम अर्सनल कप यूथ चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में पहुंची

Share

भोंपूराम खबरी। नई दिल्ली के ग्राउंड पर कार्बेट एफ. सी की टीम ने लहराया अपना परचम जिसमें कि जम्मू-कश्मीर की टीम को कॉर्बेट ए.सी ने 3-1 से हराकर बढ़त हासिल की न्यू- दिल्ली के ग्राउंड पर दर्शकों की भीड़ जमा थी।  वह मैच का भरपूर आनंद ले रहे थे वह जमकर दोनों टीमों का हौसला बढ़ा रहे थे जिसमें कि अब अगला मैच कार्बेट एफ. सी व सेंटक्रोम जम्मू-कश्मीर के बीच गोवा में होगा इस जीत पर कोच अमित वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा पहले भी इसी तरह कार्बेट एफ.सी ने कई मैच जीते हैं आगे भी इसी तरह प्रयास करते रहेंगे।

एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक  सुभाष अरोड़ा  ने व प्रधानाचार्य श्रीमती इंदिरा त्रिपाठी, श्रीमती गुरविंदर कौर सूरी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।  टीम के क्वालीफाई करने पर, एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक  सुभाष अरोड़ा  ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने स्तर पर फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में  अपनी पहचान बनाई है। तथा पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ।

Read more

Local News

Translate »