Tuesday, February 11, 2025

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस केंद्र ने जारी किये राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश

Share

भोंपूराम खबरी। कोरोना वायरस के डर से अभी तक लोग बाहर निकल नहीं पाये हैं, कि अब देशभर में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से इस वायरस के मामले में सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य भी इस वायरस से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अलग से एच3एन2 के मरीजों के लिए 20 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 15 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम तैनात की गई है, जो राउंड द क्लॉक ड्यूटी करेंगे। एच3एन2 संक्रमण के बढ़ते केसों के बीच दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) ने एच3एन 2 के लिए 20 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।

आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन, बीआईपीएपी मशीन, वेंटिलेटर की व्यवस्था है। एलएनजेपी के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि एच3एन2 मरीजों के लिए 20 बेड के साथ ऑक्सीजन, बीआईपीएपी मशीन, वेंटिलेटर की व्यवस्था के साथ एक अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों के लिए चैबीसों घंटे तैनात की गई है।

Read more

Local News

Translate »