17 C
London
Tuesday, October 8, 2024

एक दिवसीय कराटे बैल्ट ग्रेडिंग व ट्रेनिंग कैंप में किया 80 खिलाडियों ने प्रतिभाग

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान व ऋषि मार्शल आर्ट्स अकैडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के सौजन्य से एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर व बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें रूद्रपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के 90 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर येलो, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू, पर्पल, ब्राउन बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता व कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा ली गई।

ग्रेडिंग परीक्षा को एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निदेशक व मुख्य कराटे प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह व तकनीकी निदेशक एवं परीक्षक सिहान ऋषि पाल भारती की ओर से संचालित की गई। इस परीक्षा 30 खिलाड़ियों ने येलो, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू, पर्पल एवं ब्राउन बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह, ऋषि पाल भारती व अभिभावकों द्वारा सयुंक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सिहान किशोर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर बनने के लिए आपको हर दिन ट्रेनिंग करनी होगी लेकिन आपको अपनी ट्रेनिंग को सम्मान देना होगा। और उन्होंने कहा, ट्रेनिंग अहम है। आपको हर दिन ध्यान लगाकर बेहतर बनना है। इसी का अर्थ सच्चा मार्शल आर्टिस्ट बनना होता है। आप मेहनत करेंगे तो आपको नतीजे मिलेंगे।

येलो बेल्ट ग्रेडिंग उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में अर्जुन सिंह, कार्तिकेय, चारुल, शांभवी, दिशा सिंह, सहजल नारंग, गीतिका अरोड़ा, दर्श अरोरा, लायरा, मीरा नारंग, आरव चंदेल, आर्यन चंदेल, शिवानिया सिंह। ऑरेंज बेल्ट में अंशिका शर्मा। ग्रीन बैल्ट में आरव कुमार, मानशवी धामी, अर्णव गौड़, अक्षित सिंह, ऋषि गांगुली। पर्पल बेल्ट में प्रज्ञान बिष्ट एवं ब्राउन बेल्ट में सारा जीना, सृष्टि वशिष्ट, वंश बिष्ट सहित सभी खिलाड़ियों ने बेल्ट ग्रेडिंग पास की। तथा अनुत्तीर्ण खिलाड़ी आगामी बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में दोबारा प्रतिभाग करेंगे।

शिविर के समापन अवसर पर ऋषि पाल भारती ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में सीखी तकनीकों के प्रशिक्षण से आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शिविर के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को कलर बेल्ट प्राप्त होने पर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिले।

इस अवसर पर एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकर बसेड़ा, चेतना धीर, शेखर सक्सेना, वरिष्ठ कोच वसीम खान, सतनाम चावला, ए जे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, बलविंदर सिंह, रूनू शर्मा, क्षितिज सिंह, जय प्रकाश, लवली विश्वकर्मा, जय लोहनी, प्रिया विश्वास, शालिनी शर्मा, राजीव राना, सुखदेव सिंह, सहित अनेकों अभिभावक गण मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »