भोंपूराम खबरी,गदरपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब एक दर्जन अवैध कच्ची शराब की भट्टियों सहित हजारों लीटर लाहन नष्ट कर दिया। पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया वही शराब माफिया मौका पाकर फरार हो गए।
एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देशन में नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में सकैनिया एवं गूलरभोज क्षेत्र की पुलिस टीम ने करीब एक दर्जन अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को तहस-नहस करते हुए बरामद की गई 15000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। छापामार कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस को देख शराब की भट्टियों को संचालित कर रहे शराब माफिया मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। टीम में एसआई गौरव जोशी, राकेश कठायत, गिरीश चंद्र पंत, कॉन्स्टेबल मोहन बोरा, दीपक जोशी, रणवीर सिंह, अनिल लोहिया आदि सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।