भोंपूराम खबरी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा आज सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को महिला अपराधों, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध, यातायात के नियमों आदि के संबंध में जागरूक करते हुए *उत्तराखंड पुलिस एप*” की जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित समस्त स्कूल स्टाफ के अधिकारी/कर्म 0 के मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस एप डाउन लोड करवाया गया और *गौरा शक्ति एप* में रजिस्ट्रेशन करवा कर ऐप को प्रयोग करने के तरीके की विस्तृत जानकारी *उत्तराखंड पुलिस एप* के संबंध में दी गई व टोल फ्री नंबर महिला हेल्प लाईन – 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , तथा 112 की जानकारी दी गई । मौके पर प्रधानाचार्य ज्योति राज व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।