
भोंपूराम खबरी। नवगठित लालपुर नगर पंचायत के हुये चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। भाजपा ने यहां निर्दलीय प्रत्याशी से जीत हासिल की है। आज हुई मतगणना में लालपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा की बलविन्दर कौर ने विजयी हासिल की। उन्हें 2200 मत हासिल हुई जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय प्रत्याशी शहाना बानों को 814 मत हासिल हुये जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निभा गोस्वामी 798 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। यहां आपको बता दे कि भाजपा प्रत्याशी बलविन्दर कौर को सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन जल्होत्रा द्वारा चुनाव लड़ाया जा रहा था। उनकी रणनीति के चलते भाजपा प्रत्याशी का राह आसान हो सकी और अन्तोगतवा उन्होंने जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी बलविन्दर कौर की विजय पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बधाई देते हुये जनता का आभार जताया गया।
