
भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश उपचुनाव : मैनपुरी और रामपुर के लिए यह चुनाव हार-जीत से बढ़कर प्रतिष्ठा के सवाल का चुनाव है। कैलेंडर की यह तारीख चुनावी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। UP की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर, खतौली विधानसभा सीट पर मतदान डाले जा रहे हैं। इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है। एक तरफ मैनपुरी सीट का रिजल्ट देश की राजनीति में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का राजनीतिक कद तय करेगा, तो दूसरी तरफ रामपुर सीट आजम खान के परिवार की राजनीति का भविष्य तय करेगी। वहीं, मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर भाजपा अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहती है। बहरहाल, इन तीनों सीट का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा, लेकिन राजनीतिक जानकार बताते हैं कि तीनों ही जगह कांटे की टक्कर है।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग इससे जुड़ी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है. अखिलेश यादव ने मैनपुरी में संवाददाताओं से कहा, आखिर पुलिस को क्या हिदायत दी गयी है. उनसे कहा गया है कि मैनपुरी में लोगों को मतदान से रोकें. रामपुर में भी प्रशासन लोगों को वोट नहीं डालने दे रहा. हर हथकंडा अपनाया जा रहा है ताकि लोग वोट डालने के लिये बाहर ही न निकलें। मैनपुरी में भोगांव विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला पथरिया में बूथ संख्या 250 पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जहां पैसे बांटे जा रहे हैं। उसके पीछे भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य का बैनर भी लगा हुआ है। gkm इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।11 बजे तक मैनपुरी में 18.72%, रामपुर में 11.30% और खतौली में 20.70% तक मतदान हुआ है।