भोंपूराम खबर।अपने या अपने परिवार के लिए एक फ़ोन खरीदने हेतु एक व्यक्ति को अपनी आधी इच्छाओं का दमन करना पड़ता है, और उसके ऊपर से यदि वह फ़ोन खो जाये तो मानो उस व्यक्ति के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। ऐसी परिस्थति की परिकल्पना करते हुए, उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मंजू नाथ टी०सी० महोदय द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये गए थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज़ अली व प्रभारी एस०ओ०जी० जनपद उधम सिंह नगर श्री कमलेश भट्ट के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी० काशीपुर श्री रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया था। जिसके क्रम में एस०ओ०जी० काशीपुर की टीम द्वारा काशीपुर सेक्टर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस में लगाकर जाँच की गई, जिसके फलस्वरूप विभिन्न ककंपनियों के फ़ोन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मांगकर *कुल 107 मोबाइल फ़ोन* जिनकी अनुमानित कीमत *रु० 14,50,000 (चौदह लाख पचास हज़ार)* है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये।