Monday, July 14, 2025

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया 25000 के इनामी गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक श्रीअशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्रीआयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए थे ,इसी क्रम में कल रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना ट्राँजिट कैम्प, जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार 25000 रु.के ईनामी अपराधी निहाल सुमन पुत्र स्व0 रविशंकर निवासी तराई विहार, रुद्रपुर को थाना रुद्रपुर स्थित प्रीत विहार कालोनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना ट्राँजिट कैम्प के धारा 420आईपीसी के एक अभियोग में वाँछित चल रहा था।

गौरतलब है कि 22 नवम्बर, 2022 को मुकदमा वादी शैलेन्द्र कुमार निवासी भदईपुरा ,रुद्रपुर द्वारा एक मुकदमा थाना ट्राँजिट कैम्प में अभि0 निहाल सुमन के विरुद्ध फर्जी तरीके से उसके अभिलेखों की कूटरचना व इस्तेमाल कर एक्सिस बैंक रुद्रपुर से 06 लाख का लोन लेने सम्बन्धी पंजीकृत करवाया गया था, तभी से अभि0 फरार चल रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा 05 जून 2023 को 25000 रु0 का ईनाम घोषित किया था। पिछले 06 माह में फरारी के दौरान अभि0 उत्तराखण्ड व यूपी के कई स्थानों में छिपकर रह रहा था,और कभी-कभी चोरी छिपे घर आता था। *एसटीएफ की इस कार्यवाही में उ0नि0 केजी मठपाल, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से ईनामी निहाल सुमन पर काम कर रही थी, निहाल सुमन पर उत्तराखण्ड व उ0प्र0 में धोखाधड़ी, मारपीट व गालीगलौच के कुल 03 मुकदमें दर्ज हैं। इसके द्वारा फर्जी डॉक्यूमेण्ट के आधार पर बैंक से लोन लिया गया था। कल शाम टीम को एक गोपनीय टिप मिली कि ईनामी निहाल उत्तराखण्ड- यूपी बार्डर पर आने वाला है जिस पर टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी कर कल रात्रि अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस वर्ष उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अब तक 34 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अभी बुधवार को हमारी टीम द्वारा 50000 रु.के एक ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी कोलकाता से की गयी है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।

 

Read more

Local News

Translate »