11.5 C
London
Tuesday, October 15, 2024

उत्तराखंड ITDA को भारत सरकार के इस विभाग ने दी दोहरी मान्यता

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। ITDA को भारत सरकार की स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता मंत्रालय के आधीन। नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशनल ट्रेनिंग द्वारा द्वारा कंप्यटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु दोहरी मान्यता प्रदान की गयी है. दोहरी मान्यता प्राप्त करने वाली ITDA , उत्तराखंड सरकार की एक मात्र संस्था संस्था है।

एनसीवीईटी मानकीकृत मानदंडों, निरंतर गुणवत्ता परक प्रशासन के माध्यम से एक विश्वसनीय और गुणवत्ता सुनिश्चित कौशल पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने का प्रयास करता है। इसका उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और मूल्यांकन करने हेतु संस्थाओं का एक पूल बनाना है।

प्रभावी योग्यता के लिए निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण और मूल्यांकन आवश्यक हैं। यह मान्यता यह सुनिश्चित करती है क़ि संस्था द्वारा उपलब्ध कराई रही शिक्षा / योग्यता नियोक्ता की आवश्यकता के अनुसार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों में मान्यताप्राप्त और विश्वसनीय है।

एनसीवीईटी द्वारा ITDA को सर्टिफिकेट प्रदान देने वाली संस्था (दोहरी श्रेणी) के रूप में मान्यता देने का मतलब है कि ITDA उन शिक्षार्थियों को उच्च योग्यता की शिक्षा , सर्टिफिकेट प्रदान एवं , मूल्यांकन और प्रमाणित कर सकता है जहां शिक्षा देने वाली संस्था द्वारा सीधे उसके स्वामित्व वाले या पूरी तरह से प्रबंधित परिसरों या प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस का मतलब है कि: ITDA को सर्टिफिकेट देने वाली संस्था के दिशानिर्देशों और संचालन मैनुअल में निर्दिष्ट पुरस्कार देने वाली संस्था के सभी अन्य कार्यों को करने के साथ-साथ अनुमोदित योग्यता के लिए प्रशिक्षण और मूल्यांकन के सफल समापन के बाद प्रशिक्षुओं/शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत किया गया है। उपरोक्त के अलावा, ITDA अपने स्वामित्व वाले या पूर्ण रूप से प्रबंधित परिसरों या प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित प्रशिक्षण के लिए मूल्यांकन भी कर सकती है और स्वयं द्वारा बनाये गए कोर्स या अपनाई गई एन एस क्यू एफ आधारित कोर्स और अनुमोदित योग्यता में प्रमाण पत्र भी प्रदान कर सकता है।

सचिव, इनफार्मेशन टेक्नॉलजी श्री शैलेश बगौली ने बताया कि इस मान्यता के प्राप्त होने के पश्चात उत्तराखंड के सभी छात्र आई टी के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मान्यता प्राप्त शिक्षा ITDA के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों से प्राप्त सकते हैं, जिसकी गुणवत्ता पूर्वक संचालन की निगरानी स्वयं भारत सरकार की संस्था NCVET द्वारा की जाएगी. इससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी सहायता प्राप्त होगी. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धी है.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »