Saturday, March 22, 2025

उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल में अर्चित चड्ढा ने झटका सिल्वर मेडल

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। समाज कल्याण युवा केंद्र में आयोजित उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2023 में अर्चित चड्ढा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। अर्चित आवास विकास रुद्रपुर के रहने वाले व्यवसायी सचिन चड्डा के पुत्र हैं और अपेक्स इंस्टीट्यूट से बीबीए कर रहे हैं। कल आयोजित इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया था। अर्चित ने डेड लिफ्ट ओपन चैंपियनशिप की जूनियर श्रेणी में 160 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। डेडलिफ्ट और बॉडीबिल्डिंग कोच विपिन लॉरेंस ने बताया कि अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं अर्चित की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।

Read more

Local News

Translate »