Monday, April 28, 2025

उत्तराखंड राज्य जु–जित्सू प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर जनपद बना चैम्पियन

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। उधम सिंह नगर। खेल निदेशालय, उत्तराखंड व जिला खेल विभाग, नैनीताल एवं जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के समन्वय द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में अयोजित हुई दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य जु-जित्सू (बालक / बालिका) प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर के जु–जित्सू खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जानकारी देते हुए जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि खेल निदेशालय, उत्तराखंड व जिला खेल विभाग, नैनीताल एवं जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के समन्वय द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी की देखरेख में दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य जु-जित्सू (बालक / बालिका) प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें उत्तराखंड राज्य के 6 जनपदों नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया। जिसमें उधम सिंह नगर के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक प्राप्त कर ओवरऑल प्रतियोगिता में विजेता एवं नैनीताल उपविजेता बना।

प्रतियोगिता के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सहायक खेल निदेशक उत्तराखंड एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक सुरेश चंद्र पांडे, डीएसओ नैनीताल रसिका सिद्दीकी, डिप्टी डीएसओ जानकी कार्की, बबिता बिष्ट, जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय कुमार जोशी, जिला जुजित्सू संघ नैनीताल के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, महासचिव विनोद लखेरा द्वारा सयुक्त रूप से पुरुष्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला जुजित्सू संघ उधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बधाई देते हुए कहा कि जनपद ऊधम सिंह नगर के जुजित्सू खिलाड़ी निरंतर राज्य, राष्ट्रीय,एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे है। ओर आगे महासचिव भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी चयनित खिलाड़ी दिनांक 27 से 31 मार्च 2023 तक देवास, मध्य प्रदेश के तुकोजी राव पवार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग करेंगे।

इस उपलब्धि पर डॉ. नागेंद्र शर्मा, जॉनी हिराम तिग्गा, विजेंद्र चौधरी, डी.के सिंह, किशोर सिंह, कौशल किशोर सिंह, शंकर बसेरा, शोभा तिग्गा, मुकेश यादव, कमल सिंह, जय प्रकाश, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, सतनाम चावला, ऐजे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र कुमार, मनदीप कौर, यतेंद्र कुमार, वसीम खान, अजय शर्मा, शालिनी शर्मा, आशा राणा, कृष्ण साना, कृष्णा कुमार, शेखर सक्सेना, अमन सिंह सहित अनेकों अभिभावक गण एवं अन्य खेल पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read more

Local News

Translate »