9.4 C
London
Wednesday, January 15, 2025

उत्तराखंड में तीन दिन जमकर बरसेंगे मेघ

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड : राज्य में तूफानी बारिश का अंदेशा मौसम विभाग द्वारा जताया जा रहा है उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार और रविवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है. पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होगी. इसके अलावा 18, 19 और 20 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं, जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 18 जुलाई को नैनीताल, चंंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.।  19 और 20 जुलाई को उत्तराखंड के सात जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड के दूसरे जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है।इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी, साथ ही निचले इलाकों में जल भराव होने की संभावना है. गौरतलब है कि जुलाई महीने में दूसरी बार रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव और ड्यूटी ऑफिसर जयलाल शर्मा की ओर से जिलों को जारी पत्र में कहा गया है कि संभावित आपातकालीन स्थिति को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर सावधानी, सुरक्षा और आवागमन में नियंत्रण बरता जाए.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »