
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद पूर्व अध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया कि एक जून से वह शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत टुकटुक, रिक्शा चालकों के साथ-साथ सभी ठेली वालों को मास्क और सेनीटाइजर का वितरण करेंगी। कहा कि इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत वे टुक टुक और रिक्शा चालकों के साथ-साथ सब्जी फल ठेली वालों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए उन्हें जागरूक करेंगी और सभी को अपनी तरफ से मास्क और सैनिटाइजर वितरित करेंगी। कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोग बहुत ही गरीब है। उन्हें इस समय मदद की ज्यादा आवश्यकता है। कहा कि इस दौरान वह लगभग 2000 लोगों तक मसाज और सेनिटाइजर पहुंचने का प्रयास करेंगी।
