भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश सुपर सेवर क्रिकेट एसोसिएशन और सुपर सेवन क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रामपुर में आइडेंटी स्पोर्ट्स अकैडमी रामपुर में आयोजित 12वीं सब जूनियर नेशनल सुपर 7 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हिमाचल प्रदेश सुपर सेवर क्रिकेट एसोसिएशन को 36 रन से हराकर जीता! उत्तराखंड सुपर सेवन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश पाठक ने बताया कि सुपर सेवन क्रिकेट के मैच साथ-साथ ओवरों के खेले जाते हैं तथा प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ी होते हैं 6 गेंदबाज इसमें बोलिंग करते हैं हर मैच का परिणाम 1 घंटे में आ जाता है बड़े रोमांचकारी मुकाबले होते हैं उक्त क्रिकेट फॉर्मेट स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में भी खेला जाता है जो सरकार से पंजीकृत हैं पाठक के अनुसार दिनांक 3 फरवरी से 5 फरवरी 2023 तक रामपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित 12वीं सब जूनियर नेशनल सुपर सेवन क्रिकेट चैंपियनशिप मै अंडर 15 आयु वर्ग क्रिकेट मैं उत्तराखंड की टीम ने प्रतिभाग किया था जिसमें *उत्तर प्रदेश “चंडीगढ़ *उड़ीसा “जम्मू एंड कश्मीर *हिमाचल प्रदेश *हरियाणा *दिल्ली *एनसीआर *उत्तराखंड सहित 12 प्रदेश की टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसने उत्तराखंड ने अपना लीग का प्रथम मुकाबला चंडीगढ़ को 50 रन से और दूसरा मुकाबला दिल्ली को 60 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ निर्धारित 7 ओवर के मैच में 112 रन अर्जित किए तथा उत्तर प्रदेश की पूरी टीम को 6 ओवर आउट कर फाइनल में प्रवेश किया जबकि फाइनल में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 149 रन का विशाल स्कोर अर्जित किया जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 6 ओवरों में 113 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई इस तरह उत्तराखंड की टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 36 रन से हिमांचल प्रदेश को पराजित कर जीत ली प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी आदित्य राणा और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सर्वाधिक 98 रन बनाने पर आदित्य शाह जो एमेनिटी क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एडवोकेट श्याम लाल वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन रामपुर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डॉक्टर तनवीर आलम एवम सुपर सेवन क्रिकेट फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी श्री श्रीकांत शर्मा एवम लियाकतअली द्वारा सयुक्त रूप से विजेता एवम उप विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान की गई उक्त अवसर पर सुपर सेवन क्रिकेट फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी श्री श्रीकांत शर्मा एक्सेकुटिव मेंबर लियाकतअली डॉ. नागेंद्र शर्मा आयोजक सचिव मोहम्मद वकार श्रीमती सीमा वकार उत्तराखंड कोच उपेंद्र दत्ता अनिल कुमार अरोड़ा मौजूद थे उत्तराखंड सुपर सेवन की इस उपलब्धि पर एमनेटी स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुभाष अरोड़ा एडवोकेट भूपेश दुमका नवनीत राव पुष्कर राज जैन उपनिदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडे श्रीमती निर्मला पंत पूरन चंद जोशी राजेश कुमार सुदर्शन कुमार प्रोफे. कमल किशोर पांडे लोकेश पांडे सहित विभिन्न खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।