Monday, July 14, 2025

उत्तराखंड की बेटी ज्योति जर्मनी से करेगी PHD

Share

भोंपूराम खबरी।  देवभूमि की बेटियां उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। पहाड़ों से निकलकर बेटियों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा डंका बजाया कि पूरा देश देखता रह गया है। सेना के बड़े पदों पर आज पहाड़ की बेटियां विराजमान है। वहीं खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा से सबकी चहेती बनी है। बालीवुड में भी अपनी धमक छोड़ने में भी बेटियां पीछे नहीं है। अब पहाड़ की एक और बेटी का नाम उत्तराखंड को नई पहचान दिलाने में जुड़ गया है।

जी हां उत्तराखंड की बेटी ज्योति बिष्ट का चयन के लिए जर्मनी की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में हुआ है। ज्योति का चयन जर्मनी की प्रतिष्ठित फ्रेडरिक शिलर यूनिवसिटी जेना (येना) में पीएचडी के लिए हुआ है। बेटी के चयन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि ज्योति बिष्ट मूलरूप से चमोली जिले देवाल विकासखंड में देवसारी की रहने वाली है। ज्योति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देवाल से की है। उच्च शिक्षा ज्योति ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। ज्योति ने रसायन शास्त्र विषय से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। साथ ही बीएड की डिग्री गोपेश्वर डिग्री कॉलेज से ली है। जबकि अभी वह दिल्ली की नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री से शोध कार्य कर कही हैं। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अब ज्योति का चयन जर्मनी की प्रतिष्ठित फ्रेडरिक शिलर यूनिवर्सटी जेना (येना) में पीएचडी के लिए हुआ है।

Read more

Local News

Translate »