13.7 C
London
Monday, September 16, 2024

उजाड़े जाने के खिलाफ सड़कों पर उतरे व्यापारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । रामनगर में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग के दोनों ओर किए जा रहे सौंदर्यीय कार्य के साथ दशकों पूर्व से रोजगार कर कर रहे दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ रविवार को व्यापारियों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व राममनोहर लोहिया मार्केट अध्यक्ष आशू ग्रोवर के नेतृत्व में राममनोहर लोहिया तथा समोसा मार्केट के सैकड़ों प्रभावित व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रोडवेज के सामने राममनोहर लोहिया मार्केट के समक्ष एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने प्रशासन की इस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को गलत बताते हुए आज काला दिवस मनाकर हाथों पर काली पट्टी बांधी और प्रदर्शन के साथ नगर में जुलूस भी निकाला। इससे पूर्व सैकड़ों प्रभावित व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर राममनोहर लोहिया मार्केट में एकत्रित हुए। जहां आयोजित सभा को संबोधित करते व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि प्रशासन पिछले काफी समय से व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया और अब रामनगर में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन विदेशी मेहमानों को खुश करने के लिए मुख्य मार्ग के दोनों ओर पिछले करीब पचास वर्षों से तीन पीढ़ियों के साथ रोजगार कर रहे व्यापारियों को सौंदर्यीयकरण व अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने में तुला हुआ है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन विदेशी मेहमानों को खुश करना चाहता है तो व्यापारी इसमें सहयोग करने को तैयार हैं। श्री जुनेजा ने कहा मार्ग के दोनों ओर के व्यापारी देवभूमि के प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाती फ्लैक्सी से मेहमानों से गुजरने से पूर्व अपने प्रतिष्ठानों को ढक देंगे। इससे प्रशासन का उद्देश्य भी पूरा हो जाएगा और व्यापारियों का रोजगार भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक मार्ग चौड़ीकरण की बात है तो इस संदर्भ में पूर्व में अधिकारियों से कई बार वार्ता हो चुकी है। एनएच अधिकारी पहले इंद्रा चौक से कोतवाली, दूरसंचार विभाग, पोस्ट ऑफिस, नगर निगम, उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जल संस्थान कार्यालय के मार्ग चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले निर्माण को तोड़ने की हिम्मत जुटाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने हमेशा व्यापारियों को कमजोर कड़ी माना है जिसे जब चाहा तोड़ दिया। लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। व्यापारी उत्पीड़न के खिलाफ पूरी तरह से एकजुट हो गया है। लोहिया मार्केट के व्यापारी निगम को नियमित रूप से पिछले कई दशकों से किराया व तहबाजारी देते आ रहे हैं। सभा को सुरेन्द्र तनेजा, व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा, आशू ग्रोवर सहित अनेक व्यापारियों ने भी संबोधित किया। सभा के पश्चात व्यापारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में रवाना हुए। जुलूस कई मार्गों पर से होकर गुजरता हुआ वापस राममनोहर लोहिया मार्केट में समाप्त हुआ। जहां व्यापारियों ने अपना धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रखा। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, अनमोल खुराना, बल्देव राज ग्रोवर, अमरजीत सिंह, नंद किशोर, श्याम धींगरा, दीपक धींगरा, मोइनुद्दीन, हरीश आहूजा, तिलकराज,अश्वनी कुमार, इदरीस, सुरेंद्र सिंह,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पार्षद मोहन खेड़ा, रंजीत सिंह, सुशील चौहान, भुवन गुप्ता, शिव कुमार, विधान राय, सुरेश गौरी, शैलेन्द्र कुमार, अनिल तनेजा, अजय कक्कड़, हरजीत सिंह, मनीष कालड़ा, विनोद ठुकराल, हर्ष रावल, विक्की रावल, हरीश पिन्नी, अनिल कक्कड़, राजा मदान, प्रताप सिंह, नरेंद्र चावला, सुनील प्रजापति, केशव नारंग, करमजीत सिंह, अमरदीप सिंह, राजू जोशी, इस्लाम मियां, हरीश जोशी, जगवीर सिंह, रवि गुलाटी, गगन कालरा, प्रशांत, ललित मेहता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।

प्रशासन द्वारा सौंदर्यीय करण के नाम पर मुख्य मार्ग के दोनों ओर व्यापारियों को उजाड़े जाने के विरोध में व्यापारियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समोसा मार्केट के व्यापारियों ने अपना पूरा समर्थन देते हुए डी डी चौक से अग्रसेन चौक तक सम्पूर्ण समोसा मार्केट को बंद रखा। उन्होंने रोषित होकर कहा कि प्रशासन पिछले कई सालों से अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। उजाड़ने से पहले प्रशासन प्रभावित व्यापारियों को बसाने की व्यवस्था करे। अब व्यापारी एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »