10.3 C
London
Monday, October 14, 2024

इस विभाग में बंपर प्रमोशन और तबादले

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,देहरादून। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 47 पॉलिटेक्निक प्रवक्ताओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन सभी को विभागाध्यक्ष अभियंत्रनेणत्तर के पद पर पदोन्नत करते हुए तबादला कर दिया गया है।

सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक, पदोन्नति के बाद विजय सिंह नेगी को भीमताल से टनकपुर, अनुराग नैथानी को भलस्वागाज से चोपता, प्रशांत चंद्र आर्य को आमवाला से प्रतापनगर, शालिनी शर्मा को अल्मोड़ा से भीमताल, शैलेंद्र जोशी को पंतनगर से चौनलिया भेजा गया।

इसी तरह आरती भंडारी को रुद्रप्रयाग से श्रीनगर, सुदर्शन सिंह को देहरादून से पोखरी, जितेंद्र गिरी को चंपावत से सल्ट, मनोज कुमार सकलानी को गढ़ी श्यामपुर से हिंडोलाखाल, चेतना चौहान को शक्तिफार्म से कोटाबाग, विकास कुमार बहुगुणा को रानीपोखरी से जाखणीधार, सपना को पौड़ी से पाबौ तबादला किया गया।

वहीं, नीलम सिंह रावत को विकासनगर से सहिया, कनिका को हरिद्वार से जखोली, मोनिका वर्मा को लोहाघाट से रामनगर, कुलदीप प्रकाश को रानीपोखरी से गरुड़, किरन बगडवाल को पंतनगर से ताकुला, भावना भट्ट को पंतनगर से बाजपुर, डॉ. महेंद्र लाल टम्टा को विकासनगर से कुलसारी, कुलदीप सिंह को पौड़ी से जोशीमठ भेजा।

गया। मोहित सिंह रावत को देहरादून से सतपुली, नेहा खर्कवाल को खटीमा से खटीमा, मेघा शर्मा को रानीपोखरी से गोपेश्वर, सुमंत कुमार को बछेलीखाल से पीपली, कुसुम बड़थ्वाल को विकासनगर से पौड़ी, वंदना थपलियाल को आमवाला से गजा, आशुतोष पुरी को नरेंद्रनगर से चिन्यालीसौड़, मुरशाद अली को नई टिहरी से नई टिहरी भेजा गया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »