भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में एक बार कोरोना के मोर्चे पर चौंकाने वाला समाचार है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में एक विद्यालय में 9 छात्र-छात्राओं सहित 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सोमेश्वर के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज में 12 से अधिक छात्र-छात्राओं को तेज बुखार और सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके कारण उन्हें विद्यालय से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। अभिभावकों और शिक्षकों ने विद्यालय को कुछ दिनों तक बंद करने और सभी शिक्षकों और छात्र- छात्राओं की कोरोना जांच करने की मांग की है।
वहीं, कोरोना संक्रमण के नये मामले मिलने के बाद बरगला निवासी समाजसेवी प्रकाश सिंह रावत ने विद्यालय में छात्र छात्राओं को सैनिटाइजर, मास्क, अश्वगंधा की गोलियां और एलोवेरा का काढ़ा वितरित किया।