Thursday, July 10, 2025

इस मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के आदेश

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के संविदा, दैनिक, नियत कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही वेतन वृद्धि की मांग सरकार ने पूरी कर दी है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में संविदा / दैनिक वेतन / नियत वेतन के माध्यम से तैनात कार्मिकों को प्राप्त पारिश्रमिक की दरों को पुनरीक्षित किए जाने के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक आपके पत्र संख्या-5537 / चि०शि०/03 (मेडिकल) /50/ 2014 दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में नियत / दैनिक / संविदा के माध्यम से तैनात कार्मिकों को प्राप्त हो रहे मानदेय की दरों में निम्नांकित तालिका के कॉलम-6 के अनुसार मानदेय की दरों को तत्काल प्रभाव से पुनरीक्षित किये जाने की निम्नलिखित शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

 

Read more

Local News

Translate »