भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। सिडकुल की एक फर्म द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में फरार चल रहे पूर्व मेयर एवं विधायक प्रत्याशी रहे आप नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से आरोपी नेता अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने अदालत से जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि सिडकुल की पावरटेक कंपनी ने अदालत में याचिका डालकर जगतपुरा निवासी आप नेता नंदलाल पर चेक देकर धोखा देने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर फर्म ने अदालत में चेक बाउंस का वाद दायर किया था। वर्ष 2017 में दायर वाद के बाद आरोपी नेता नंदलाल ने कुछ तारीखों पर अपनी हाजिरी लगाई। मगर पिछले काफी समय से जब आरोपी अदालत ने गैरहाजिर होने लगा। तब अदालत ने कई बार समन भेजकर पेश होने का आदेश दिया। बावजूद इसके नदारद रहने पर अदालत ने आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया। तो आवास विकास पुलिस सक्रिय हो ग ई। शनिवार की दोपहर को आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा को सूचना मिली कि आरोपी नेता जगतपुरा इलाके में देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश कर दिया है। बताते चले कि आरोपी गिरफ्तार नेता नंदलाल ने वर्ष 2018 में कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लडा था और म हज 5134 वोटों से चुनाव हार गए थे। वहीं वर्ष 2022 में नंदलाल ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर विधायकी का चुनाव लड़ा। मगर यहां कांग्रेस और भाजपा की टक्कर में नंदलाल महज कुछ वोटो में सिमट कर रह गए। बताया जा रहा है कि चेक बाउंस प्रकरण और चुनावों में मिली हार के बाद से ही आरोपी नेता ने कई बार अपने रहने का आवास बदला और आखिरकार चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार हो गए