14 C
London
Saturday, July 27, 2024

इस मांग को लेकर व्यापारियों ने एनएच पीडी के पुतले को आग के किया हवाले

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। पुर्नवास की मांग को लेकर आंदोलित लोहिया मार्केट एवं नेहरू मार्केट के उजाड़े गये व्यापारियों ने आज एनएच विभाग के पीडी के पुतले की शव यात्रा निकालकर अंगददेव काम्पलेक्स स्थित एनएच कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन के साथ पुतले को काम्पलेक्स के आगे आग के हवाले किया।

इससे पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारी रोडवेज के सामने एकत्रित हुए जहां से नारेबाजी करते हुए पीडी के पुतले की शव यात्रा प्रारम्भ की। व्यापारी नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में एनएच कार्यालय के समक्ष पहुंचे। जहां पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। संजय जुनेजा ने राषित स्वर में कहा कि एनएच के पीडी विकास कुमार हिटलर शाही तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की दुकानों द्वेष भावना से तोड़ा गया है।

वहीं अतिक्रमण हटाने के नाम पर दोहरी नीति भी अपनाई गई। उन्होंने कहा कि जी 20 सम्मेलन की आड़ लेकर एक ओर मुख्य मार्ग के काफी पीछे की दुकानों को तोड़ दिया गया जबकि एसएसपी कैंप कार्यालय से नगर निगम तथा रोडवेज व शराब भट्टी के भवनों पर पूरी तरह से छोड़ दिया गया। संजय ने कहा पीडी द्वारा अतिक्रमण हटाने के छह माह बीत जाने पर भी अभी तक रोड़ का चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जिससे साफ जाहिर है कि पीडी का मकसद सिर्फ व्यापारियों को मुख्य मार्ग से उजाड़कर बेरोजगार करना था। व्यापार मंडल अध्य़क्ष संजय जुनेजा ने कहा कि विभाग की तानाशाही के विरूद्ध व्यापारी शांत नहीं बैठेंगे। इस दौरान हरीश अरोरा, राजीव जोशी, हरजीत सिंह, नंद किशोर, इदरीस, सुमेर सिंह प्रजापति, सुनील जडवानी, इकराम मियां, श्याम ढींगरा, सिरासजुद्दीन, किशन ख्ुाराना, सोनू बांगा, नरेन्द्र चावला, हरीश जुनेजा, इन्द्रजीत सिंह, दीपक ढी़गरा, आशीष ग्रोवर, राजवीर सिंह, विपिन नारंग, राजीव जोशी, अमरजीत सिंह, अख्तर अली, मौ. इकबाल, राकेश कालड़ा, जसवीर सिंह, हबीब अहमद, सुनील कुमार, अरविंद देवल, हरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, गुरविन्दर सिंह, सत्यम अरोरा, राजू सोनकर, लालचन्द्र कालड़ा, जागीर सिंह, जगजीत सिंह, विनोद ठुकराल, सुनील बठला, रामलाल बठला, मुमताज , ललित मोहन, बनारसीराम ठुकराल, इसरार मियां, रमेश कालड़ा, प्रिंस बंसल आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »