भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय जनपद भर्मण के दौरान हल्द्वानी पहुचे। जहां गोला बाईपास निकट आंवला चौकी के नज़दीक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुमाऊं के सबसे बड़े ₹35.58 करोड़ रु की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का CM धामी ने हल्द्वानी में लोकार्पण किया।
इस मौके पर CM धामी हल्द्वानी के लिए बड़ी सौगातों की घोषणा की । उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही शहर के लिए चिड़ियाघर के लिए बजट जारी करेगी साथ ही उन्होंने कहा सरकार ड्रग्स फ्री देव भूमि के लिए भी लगातार काम कर रही है जिसके लिए जल्द ही हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना होगी। इसके अलावा सीएम धामी ने हार्ट पेशेंट के लिए बड़ी सौगात के साथ राहत दी हल्द्वानी में कुमाऊं के सबसे बड़े राजकीय मेडिकल कालेज में आधुनिक कैथ लैब की भी जल्द शुरू होने की घोषणा की । जिससे दिल की बीमारी से ग्रसित मरीजों को बेहतर और सस्ते उपचार के साथ बड़ी राहत मिलेगी।