Monday, July 14, 2025

इस दरोगा को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड पुलिस के दरोगा को केंद्रीय गृह मंत्री पदक मिलने वाला है, जांच में माहिर देश भर के 140 पुलिसकर्मियों को यह सम्मान 15 अगस्त को दिल्ली में मिलने जा रहा है, इस पदक का गठन 2018 में अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने से किया गया था।

इसकी घोषणा प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को की जाती है, पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 15 सीबीआई के, 12 एनआईए के, 10 यूपी पुलिस, 9 केरल पुलिस, 8 राजस्थान पुलिस, 8 तमिलनाडु पुलिस के साथ ही उत्तराखंड पुलिस के दरोगा वर्तमान में एसओ चोरगलिया भगवान महर को यह सम्मान 15 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिया जाएगा। ऐसे में पूरे नैनीताल पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मौके पर कहा यह पल उत्तराखंड के लिये गौरव का पल है, ऐसे में सभी ने एसओ चोरगलिया भगवान महर को शुभकामनाएं दी, हम आपको बता दे उत्तराखंड पुलिस के दरोगा भगवान महर मेहनती और कर्मठ पुलिस वाले है जो दिन रात लोगो की सेवा में तत्पर रहते है,ऐसे में उनके स्टाफ के लोगो में भी खुशी की लहर है।

 

Read more

Local News

Translate »