Monday, July 14, 2025

इस इलाके में आतंक फैलाने वाले बाघों में से एक आया पकड़ में

Share

भोंपूराम खबरी। रिखणीखाल के डल्ला गांव में एक वृद्ध को मौत के घाट उतारने वाला बाघ वन विभाग के शिकंजे में आ गया है। वन विभाग ने कल बुधवार रात बाघ को ट्रैंकुलाइज करने में सफलता हाथ लगी है।

वन विभाग को बाघ को ट्रैंकुलाइज करने में मिली सफलता

पौड़ी गढ़वाल में पिछले कुछ दिनों से बाघ ने अपना आतंक मचाया हुआ है। बाघ का खौफ इतना बढ़ गया था कि जिले में दर्जनों गांवों में नाइट कर्फ्यू तक लगाना पड़ा। इसके साथ ही स्कूलों को भी बंद करना पड़ा। इसी बीच वन विभाग के हाथ सफलता लगी है।

वन विभाग ने रिखणीखाल के डल्ला गांव में वृद्ध को मौत के घाट उतारने वाले हमलावर बाघों में से एक को पकड़ लिया है। बुधवार शाम सात बजे विभाग की टीम ने एक बाघ को ट्रैंकुलाइज करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

बाघ को रातोंरात ले जाया गया कार्बेट

वन विभाग की टीम बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के बाद पने साथ मैदावन रेंज कार्यालय ले गई। जिसके बाद उसे रातोंरात कार्बेट ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जुई गांव में इस बाघ को ट्रैंकुलाइज किया गया है।

जहां बुधवार को जुई के प्रधान ने दिन में गाडियूंपुल में बाघ दिखने की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन कर्मियों की एक टीम वहां के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद शाम पांच बजे के करीब एक बाघ जुई पापड़ी गांव में नजर आया। लेकिन बाघ रेंज में नहीं था।

Read more

Local News

Translate »