Saturday, April 26, 2025

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में 14 अगस्त तक रेड अलर्ट

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में मौसम हाल फिलहाल बदलने वाला नही है बल्कि इस सप्ताह और भारी बारिश से रूबरू होना पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो नैनीताल जिले में कल ऑरेंज अलर्ट रहेगा वही 12 तारीख से 15 तारीख के बीच नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है वही हरिद्वार को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। शेष जनपदों में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वर्तमान स्तिथि में अगर नजर डाले तो वर्षा का पैटर्न बिल्कुल ही बदला हुआ नजर आ रहा है, कही कही इतनी ज्यादा बारिश हो जा रही है की बदल फटने सी स्तिथि बन जा रही है वही कुछ जगहों पर बारिश तो अत्यधिक नहीं हो रही है मगर जलभराव की स्तिथि बन रही है। बच्चो की पढ़ाई पर भी असर पड़ना लाजमी है क्योंकि इस अलर्ट के बाद विद्यालयों में अवकाश की घोषणा होना पक्का है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आगामी 10 से 14 अगस्त तक उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस संबंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड सचिवालय, देहरादून के डयूटी ऑफिसर/ अनु सचिव प्रेम प्रकाश द्वारा इन जिलों में सावधानी बरतने के संबंध में जिलाधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं।

आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा संबंधित जिलों को प्रेषित पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 10.08.2023 के अपराह्न 02:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10.08.2023 से दिनांक 14.08.2023 तक जनपद टिहरी, पौड़ी एवं देहरादून तथा दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 14.08.2023 को राज्य के जनपदों चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-

Read more

Local News

Translate »