भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर की शोध छात्रा आरती अरोरा को कुमाऊं मंडल के ग्रामीण विकास में इंदिरा आवास योजना की भूमिका का मूल्यांकन विषय पर शोध करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
आरती अरोरा ने अपना शोध डॉ रीनू रानी मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग के मार्गदर्शन में किया। आरती अरोड़ा के इस कार्य के लिए प्राचार्य सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर कमल किशोर पांडे, अर्थशास्त्र विभाग डीएसबी केंपस नैनीताल डॉ आर के पांडे, मनीषा तिवारी तथा डॉ सुनील मौर्या ने डॉ रीनू रानी मिश्रा तथा आरती अरोरा को बधाई दी है।