भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर के मैन मार्केट (सुभाष कलौनी) में अवैध कच्ची शराब बिक्री करती महिला आबकारी विभाग की टीम गिरफ्तार कर लिया। महिला से एक लीटर के 30 पाऊच व लगभग 200 प्लास्टिक पन्नी (कच्ची शराब पैक करने के लिए)मौक़े से बरामद एक प्लास्टिक के जरकीन में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद! अभियुक्ता का नाम कृष्णा कौर w / गुरदीप सिंह निवासी वार्ड नम्बर 14 सुभाष कलौनी मेन मार्केट रूद्रपुर
आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक पी एस कन्याल महिला कांस्टेबल राखी, मन्जू हेड कॉन्स्टेबल कैलाश भट्ट सिपाही जौनी, अंकित हेड कांस्टेबल विकास रावत हेड कॉन्स्टेबल भुवन चौसाली आदि रहे