भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने रम्पुरा वार्ड नंबर 22 में आपदा से प्रभावित 100 से अधिक परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि भाजपा सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रभावित बस्तियों में लगातार लंगर की व्यवस्था की जा रही है।
विधायक राजकुमार ठुकराल के मुताबिक आपदा प्रभावितों को तत्कालिक सहायता के रूप में 3800 रूपये के चेक भी वितरित किये जा रहे हैं, रूद्रपुर में अब तक हजारों लोगों को अहेतुक राशि का वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर विपिन शर्मा , पार्षद पति राम किशन कोली, समाजसेवी संजय ठुकराल, बंटी कोली, राज कोली, धर्मेंद्र दिवाकर आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।