भोंपराम खबरी,गदरपुर। ग्राम हरिपुर नंबर 4 के ग्राम प्रधान पति गुरनाम सिंह कालड़ा द्वारा करीब दर्जनभर आपदा पीड़ितों को सहायता राशि के चेकों का वितरण किया गया बताते चलें कि बीते रोज आई आंधी से ग्राम पंचायत नारायणपुर दोहरिया के कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा था तहसील प्रशासन के सर्वे के उपरांत विभिन्न ग्रामों के आपदा प्रभावित पीड़ितों को सहायता राशि के चैक बांटे गए। इस दौरान पूर्व प्रधान नरेंद्र छाबड़ा, उर्मिला, शीला देवी, सरस्वती देवी, स्वर्ण कौर, रामस्वरूप ,संजय कुमार, अमर सिंह, सूरज ,सुभाष ,संजय, अमर सिंह, रामस्वरूप आदि मौजूद थे l