13.7 C
London
Monday, September 16, 2024

आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। छात्राएं इस काबिल हों कि छेड़खानी, दुर्व्यवहार जैसी परिस्थितियों से खुद निपट सकें। इसी उद्देश्य से समग्र शिक्षा, उत्तराखंड एवं जिला उधम सिंह नगर शिक्षा विभाग के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भंगा, विकास खंड रूद्रपुर में तीन माह से चल रहे रानी लक्ष्मीबाई बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को प्रतियोगिता कराकर किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने छात्राओं को खुद की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प दिलाया। और कहा की आज जिस तरह की घटनाएं महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहीं हैं, उसके लिए यह प्रशिक्षण काफी मददगार साबित होगा। प्रशिक्षण शिविर में जिला जु–जित्सू एसोसिएशन उधम सिंह नगर रजि.) के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती एवं प्रशिक्षिका हिमा भट्ट द्वारा छात्राओं में खुद की रक्षा का आत्मविश्वास जगाया गया, ताकि वे किसी भी परिस्थिति का सामना खुद कर सकें। सेंसेई ऋषि पाल भारती ने कहा कि अपराध समय और स्थान का इंतजार नहीं करता है, आपके साथ कोई अपराधिक घटना कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पास मौजूद समान्य चीजों ओर आसपास के वातावरण में मौजूद चीजों को हथियार बनाकर अपराधी का सामना कर खुद को सुरक्षित कर सके। तथा छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों से वार करना, पेन के जरिए हमला करना, दुपट्टे के इस्तेमाल से अटैकर को धूल चटाना जैसी तकनीकों के साथ साथ छात्राओं को की-होंन में ब्लॉक, पंच, किक, काता, रोल, थ्रो एवं महत्वपूर्ण तकनीकों को सिखाया गया।

प्रतियोगिता में अंडर 12 वर्ष आयुवर्ग में जोया खान ने स्वर्ण, अहाना ने रजत, प्रियंका और जोया ने कांस्य पदक, अंडर 14 वर्ष बालिका आयुवर्ग की (– 40 किग्रा) में आराधना ने स्वर्ण, शगुफा ने रजत, मुस्कान और सिमर ने कांस्य पदक, अंडर 14 वर्ष बालिका आयुवर्ग की (– 45 किग्रा) में बबिता ने स्वर्ण, सनोवर ने रजत, कोमल और शिफा ने कांस्य पदक, अंडर 14 वर्ष बालिका आयुवर्ग की (–50 किग्रा) में आशिफा सैफी ने स्वर्ण, दुर्गा ने रजत, सोनी और संतोष सक्सेना ने कांस्य पदक, अंडर 16 वर्ष बालिका आयुवर्ग की (–50 किग्रा) में फिजा ने स्वर्ण, समरीन ने रजत, गुंजन और आरजू सक्सेना ने कांस्य पदक जीते। समापन अवसर पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के इंद्र पाल, हरीश कुमार, ए.बी जोशी, मोहन लाल, त्रिदेव गंगवार, श्रीमती नीलम आर्य, श्रीमती सीमा राठौर, दुष्यंत कुमार चौहान, सतेंद्र पाल सैनी, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »