
भोंपूराम खबरी,काशीपुर। ग्राम बैलजूड़ी के 403 वोटरों के नाम मतदाता सूची में दर्ज न होने पर समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने आज एमपी चौक पर पहुंचकर तय कार्यक्रम के अनुसार आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात पुलिस बल ने सपा मेयर प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है।

वर्ष 2018 के परिसीमन में नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए ग्राम बैलजूड़ी के कुछ इलाकों के लोगों को वहां रहने के बावजूद उनका नाम मतदाता सूची में अब तक शामिल नहीं किया गया है। 403 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल न किए जाने पर सपा नेता नदीम अख्तर ने प्रशासन को 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था। चेतावनी की मियाद पूरी होने पर ऐलान के मुताबिक ज्वलनशील पदार्थ लेकर आज वह चौराहे पर पहुंच गए। आत्मदाह से पूर्व पुलिस प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक दबोच लिया। सपा नेता ने इस पूरे प्रकरण को मताधिकार से वंचित करने की साजिश बताया। कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और भेदभावपूर्ण है।