भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना लहर के चलते रुके हुए खेल एक बार फिर शुरू किये जा रहे है। क्रीड़ा गतिविधियों के एक बार फिर शुरू होने से खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम में लौटेंगे और उन्हें आगामी राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताएं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। इसी के तहत रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से और समापन 2 नवंबर को किया जायेगा।
शुक्रवार से आयोजित होने वाले खेलों के लिए तीन वर्गो में आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-21 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खिलाड़ी कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, बैंडमिंटन, एथलेटिक्स, रिले, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक और दौड़ जैसे खेलों में भाग ले सकेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने बताया कि अंडर-21 को छोड़कर अन्य आयु वर्ग के खिलाड़ी बैडमिंटन में प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को सभी दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराना होगा साथ कोई भी खिलाड़ी दो व्यक्तिगत और एक टीम खेल विधा में ही भाग ले सकता है।