Thursday, March 20, 2025

आज से पूरे प्रदेश में बारिश, छह जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट

Share

पश्चिमी विक्षोभ आज से असर दिखाने लगेगा। आईएमडी ने आज और कल पूरे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही आज और कल ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार भी जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। आज सभी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 23 जनवरी को सभी जिलों में अनेकों स्थानों पर बारिश हो सकती है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड चरम पर पहुंच सकती है। इसके अलावा आईएमडी ने आज टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

कल चुनाव के दिन पूरे राज्य में बारिश

में आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाने लगे हैं। आईएमडी ने 22 और 23 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। 23 जनवरी को राज्य में निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है। चुनाव में बारिश और बर्फबारी से खलल पड़ने की संभावना रहेगी। बारिश अधिक होने पर मतदान में भी असर पड़ने की आशंका लोग जता रहे हैं।

Read more

Local News

Translate »