भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि व आंधी तूफान के फलस्वरूप चौबीस घंटे में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। मृतकों में एक तीन साल की मासूम भी शामिल है। पिथौरागढ़ जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जनपद की धारचूला तहसील में शुक्रवार रात को चले तेज आंधी तूफान व भारी बारिश के चलते काफी नुकसान की सूचना है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को धारचूला के सांपली गांव के पलपला तोक में भारी बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया और मां-बेटी मलबे की चपेट में आ गये। तीन साल की लक्ष्मी की मौत हो गयी जबकि बताया जा रहा है कि उसकी मां मालवी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों की ओर से मौके पर राहत व बचाव चलाया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन ने घायल महिला को हेलीकाप्टर से धारचूला पहुंचाया और अस्पताल में उपचार चल रहा है। राजस्व व पुलिस की टीम मौके के लिये रवाना हो गयी है