भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के महानगर अध्यक्ष उमेश भारती द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास मजदूर उत्थान समिति के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग का सिलाई एवं टेलरिंग सेंटर खेड़ा में शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार व अन्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री गंगवार ने कहा की भाईचारा एकता मंच हमेशा से महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करता रहा है संगठन के महानगर अध्यक्ष उमेश भारती के नेतृत्व में उनकी समिति द्वारा अल्पसंख्यांक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत सिलाई एवं टेलरिंग सेंटर से अल्पसंख्यक विभाग की महिलाएं भी स्वरोजगार से जुड़ेंगी। इस अवसर पर मदरसा संचालक डॉ शाहिद हुसैन भाईचारा एकता मंच से कल्पना सक्सेना, आशा मुंजाल ,सीमा विश्वास, मीनू राय, आरती वैद्य अनन्या मंडल, अनीता, सीमा शर्मा, इरशाद आलम, पूजा, किरण सहित प्रशिक्षण लेने बाली छात्राओं में सीरी अफसाना, तैयब फातिमा, सना खान, रूबी, निशा, साहिबा ,गजाला नूरी ,समा ,निशा ,खतीजा ,रोबिन बी, शमा ,सना, इमराना ,मेहनाज, शादियां, नाजनी, तबस्सुम ,शबनम, जोहरा बेगम ,नूरी ,नगमा सहित आफताब हुसैन, आसिफ अहमद, सुनील खान आदि मौजूद थे