भोंपूराम खबरी। अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इधर उसकी पत्नी किरणदीप कौर फरार होने की फिराक में थी। उसे गुरु रामदास इटरनैशनल एयरपोर्ट अमृतसर ( Shri Guru Ram Dass International Airport Amritsar) में रोका गया है और हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर (Amritpal Singh Wife Kirandeep Kaur) अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन रवाना होने वाली थी। उसे एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। उसे सुरक्षा में रखकर पूछताछ की जा रही है। वहीं अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को हिरासत में लिए जाने को लेकर पंजाब पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस का कहना है कि अभी इमिग्रेशन विभाग किरणदीप कौर से पूछताछ कर है।
पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस उसे पकड़ती लेकिन वह टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके बाद से पूरे पंजाब समेत हरियाणा, यूपी, दिल्ली और सभी आसपास के राज्यों में पुलिस अलर्ट है।
18 मार्च से लगातार पुलिस को दे रहा चकमा
पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कथित कोशिशों में लगा कट्टरपंथी अमृतपाल के फरार होने के रूट के बारे में छानबीन की जा रही है। अमृतपाल पुलिस को किस तरह और कितना चकमा देने में सफल हुआ, इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह कुरुक्षेत्र के निकट शाहबाद में 18 और 19 मार्च को था। लेकिन पुलिस उसे शरण देने वाली बलजीत कौर के यहां 22 मार्च को पहुंच पाई।
इंटरनेट के जरिए अमृतपाल से मिली थी किरणदीप कौर
पुलिस ने अमृतपाल सिंह की मां और पत्नी से भी पूछताछ की थी। उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी पंजाब पुलिस के बड़े शक के घेरे में है। अमृतपाल ने किरणदीप के साथ इसी साल 10 फरवरी को शादी की थी। किरण का परिवार ब्रिटेन में रहता है। वह इंटरनेट के जरिए अमृतपाल के संपर्क में आई और विवाह कर लिया। अमृतपाल अपने रिश्तेदारों तक को भी किरण से नहीं मिलने देता था? इसकी वजह की छानबीन की जा रही है ।