14.6 C
London
Sunday, September 15, 2024

अमर जवान स्मारक पर विधायक शिव अरोरा ने कारगिल युद्ध मे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर पुलिस लाइन स्थित अमर जवान स्मारक पर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और बलिदान को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित कर नमन किया । विधायक शिव अरोरा ने कहा अपनी बहादुरी से कारगिल युद्ध मे दुश्मनों को खदेड़कर पुनः तिरंगा लहराने वाले शहीद वीर जवानों को ह्रदय से नमन करता हूँ। शिव अरोरा ने कहा यह दिन गौरवान्वित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसका सम्मान करने का दिन है। शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से कारगिल दिवस उन शहादतों को याद दिलाता है जिनके कारण हम आजादी के वातावरण की अनुभूति करते आ रहे हैं देश ऐसे वीर जवान शहीदों का ऋणी रहेगा जिन्होंने माँ भारती के रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया। विधायक शिव अरोरा ने कारगिल दिवस हमारे लिये एक प्रेरणा है जिसको आने वाले समय तक उन वीर जवानों की बहादुरी के लिये जाना जाता रहेगा। इस दौरान जिला अधिकारी युगल किशोर पन्त, sdm प्रत्यूष सिंह, AdM जय भारत सिंह, एडिशनल एसपी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष खड़क सिंह कार्की आदि लोग मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »