भोंपूराम खबरी। काठगोदाम- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर यार्ड के प्लेटफार्म संख्या-02 एवं 03 पर इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत रहेगा।
मार्ग परिवर्तन-
जैसलमेर से 15 एवं 21 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रींगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना एवं नारनौल स्टेशनों पर दिया जायेगा।
काठगोदाम से 14 एवं 20 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर एवं रींगस स्टेशनों पर दिया जायेगा।