भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर में रुदपुर के बाद काशीपुर में भी पुलिस ने अपराधियों और यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया। 200 कैमरों से पूरे शहर और चौराहों पर पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर नजर रखेंगी।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक काशीपुर कंट्रोल रूम में आधुनिक तकनीक के संचार उपकरण व वीडियो सर्विलांस हेतु टच स्क्रीन वाली वीडियो वॉल लगाई गई है, इसमें वर्तमान में काशीपुर सैक्टर के 200 से अधिक CCTV कैमरे जुड़े है।
इस कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न अपराधों विशेष रूप से चोरी, टप्पेबाजी, मोबाइल झपटने जैसी घटनाओं के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । इससे नगर क्षेत्र में होने वाले जुलूस, धरना प्रदर्शन एवं यातायात नियंत्रण पर प्रभावी मदद मिलेगी ।
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी वीडियो सर्विलांस के माध्यम से इस कंट्रोल रूम द्वारा किया जायेगा।
इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टि.सि., पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संचार आरडी मठपाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
इस कंट्रोल रूम के निर्माण व विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने में माननीय विधायक काशीपुर श्री त्रिलोक सिंह चीमा तथा स्थानीय औद्योगिक इकाई यथा काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल सीसा डिटर्जेंट नैनी पेपर मिल बांके गोयंका पशुपति इंडस्ट्रीज एवं KGCCI द्वारा सहयोग प्रदान किया गया